लोकल में स्टंटबाजीः खतरे में जान, रेलवे परेशान

मध्य रेलवे ने अब तक 500 स्टंटबाजों पर की कार्रवाई लोकल



पर की कार्रवाई -प्रसं, मुंबईः चलती ट्रेन से बाहर लटककर स्टंटबाजी दिखाने पर लोग उनको 'लाइक' करते हैं, लेकिन इस तरह की हरकतों का परिणाम कई बार मौत भी होता है। जीआरपी के एक अधिकारी ने एनबीटी से बात करते हुए स्टंटबाजी के नए खतरे पर बात कीअधिकारी के अनुसार, स्टंटबाजों की हरकतों को यात्री लाइक करें या न करें, लेकिन सोशल मीडिया या टिकटॉक पर विडियो अपलोड करके किशोर बच्चे लाइक्स और कॉमेंटस पाने की होड में जान की बाजी लगा रहे हैं। अब तक 5001 मध्य रेलवे पर स्टंटबाजी की घटनाएं सबसे ज्यादा होती हैं। इनमें भी हार्बर लाइन बदनाम है, क्योंकि सबसे ज्यादा घटनाएं वहां होती हैं। मध्य रेलवे आरपीएफ ने 2019 में 498 स्टंटबाजों पर कार्रवाई की है। इनमें से सबसे ज्यादा कुर्ला में 97 स्टंटबाज पकड़े गए हैं। इनसे जुर्माने के तौर पर 1,96,050 रुपये वसूले गए हैं। स्टंटबाजी की बढ़ती घटनाओं ने आरपीएफ की चिंता बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने बताया कि इन पर नजर रखने के लिए अब इंस्टाग्राम. टिकटॉक और फेसबक जैसे सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही


चलती ट्रेन में जानलेवा हरकतें


हरकतें ट्रेन रफ्तार पकड़ते वक्त प्लैटफॉर्म पर लटकते हुए लोगों को हाथ लगाने की कोशिश करना, चलती ट्रेन से सिग्नल के खंभे पर हाथ मारना, ट्रेन की छत पर चढ़कर कलाबाजियां करना या खिड़की से लटक कर हवा में तैरना इस तरह की जानलेवा हरकतों का विडियो बनाया जाता है। आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह के विडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, तो घटना को अंजाम देने वाले लड़कों को ढूंढने में परेशानी होती है। पकड़े जाने वाले ज्यादातर लड़के नाबालिग और स्कूली लड़के होते हैं। कई बार इनके मां-बाप को बुलाकर समझाने की कोशिश की जाती है, लेकिन जिन्हें 'लत' लग जाती है, उन्हें समझाना मुश्किल है।


कुर्ला है स्टंटबाजों का अड्डा हार्बर लाइन पर सबसे ज्यादा स्टंटबाजी


कुर्ला है स्टंटबाजों का अड्डा हार्बर लाइन पर सबसे ज्यादा स्टंटबाजी होती है। इसमें भी कुर्ला सबसे आगे है। एक अधिकारी ने बताया कि मध्य रेलवे के कुर्ला स्टेशन पर ही सबसे ज्यादा चोरी या झपटामारी की घटनाएं होती हैं। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले ज्यादातर आरोपी स्टंटबाज होते हैं। पिछले साल कुर्ला स्टेशन से 97 स्टंटबाजों को पकड़ा गया था, इसके बाद वडाला स्टेशन पर 50 स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। अधिकारी के अनुसार, कई बार स्टंटबाज की चलती ट्रेन से गिरकर मौत होती है। ऐसे में उस सेक्शन से गुजर रही ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ता है।