ठाणेः करोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए ठाणे शहर के तमाम दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगातार तीन दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया है। गुरुवार को ठाणे पुलिस के साथ व्यापारी संगठन की बैठक हुई। इसमें नौपाडा तथा ठाणे नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थित दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखने पर सहमति जताई। दूध, दवा और अनाज सहित अत्यावश्यक सामानों की दुकानों को इस बंद से दूर रखा गया है। नौपाडा पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई अनिल मांगले ने यह जानकारी दी है। दुसरी तरफ ठाणे ग्रामीण तथा शहरी भाग में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।
ठाणे के दुकानदार तीन दिन बंद रखेंगे दुकानें