ओवैसी को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगाः भाजपा

 भिवंडी: सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में 27 फरवरी को एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सभा होने वाली है. लेकिन भाजपा ने इस सभा का विरोध करना शुरू कर दिया है। भिवंडी भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने सांसद ओवैसी का विरोध करते हुए कहा कि ओवैसी को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नाकाबंदी करके उन्हें रोक दिया जाएगा। भिवंडी में हिंदू- मुस्लिमों के बीच सद्भावना है। शहर में सर्वधर्म समभाव का वातावरण बनाए रखने के लिए भाजपा पुलिस को पत्र लिखकर एमआईएम प्रमुख ओवैसी की सभा के लिए अनुमति न देने की मांग करेगी।



बता दें कि 27 फरवरी को सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध में धोबी तालाब स्थित परशुराम टावरे स्टेडियम में ओवैसी की सभा होनी है, जिसकी तैयारी भिवंडी एमआईएम के जिलाध्यक्ष मो. खालिद मुख्तार शेख जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। लेकिन भाजपा इसका विरोध कर रही है। शेट्टी ने एक पत्रकार परिषद का आयोजन करके कहा है कि वारिस पठान द्वारा विवादित बयान देने के बाद से ही ओवैसी की सभा का आयोजन भिवंडी में किया गया है, जिससे शहर का वातावरण खराब होने की आशंका है। इसके चलते भाजपा पुलिस को पत्र लिखकर ओवैसी की सभा के लिए अनुमति न देने का अनुरोध करेगी।