मुंबई: हार्बर लाइन पर शनिवार देर रात 1 बजे चूनाभट्टी और कुर्ला स्टेशन के बीच एक व्यक्ति पटरियों के किनारे घायल अवस्था में पड़ा था। इस दौरान वहां से गुजर रही ट्रेन (पनवेल-3) के मोटरमैन ने घायल को पटरी के किनारे नोटिस किया और के किनारे नोटिस किया और आपातकालीन ब्रेक लगा दिए। मध्य रेलवे के अनुसार, मोटरमैन ने गार्ड से बातकर यात्रियों की मदद से घायल व्यक्ति को ट्रेन में चढ़ा लिया। मध्य रेलवे के अनुसार, गार्ड द्वारा। समय रहते ही कुर्ला स्टेशन के समय रहते ही कुर्ला स्टेशन के मास्टर और जीआरपी को घायल व्यक्ति की जानकारी दे दी गई। ट्रेन कुर्ला पहुंचते ही घायल व्यक्ति को ऐम्बुलेंस के जरिए सायन अस्पताल भेज दिया गया। रेलकर्मियों के तालमेल. मोटरमैन और गार्ड की सतर्कता से विनायक उदय परव नाम के इस 29 वर्षीय व्यक्ति की व्यक्ति की जान जान बच गई। रेलवे ने पनवेल-3 लोकल के चालक दल को सम्मानित करने का फैसला लिया है। इलाज के बाद होगी पूछताछ इलाज के बाद होगी पूछताछ जीआरपी के अनुसार, अभी विनायक का इलाज के जारी है। इलाज के बाद विनायक जारी है। इलाज के बाद विनायक से पटरियों के पास गिरने की वजह पूछी जाएगी। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार के अनुसार, पूछताछ से ज्यादा महत्वपूर्ण था घायल व्यक्ति की जान बचाना, जिसे समय रहते हुए मोटरमैन सूर्यकांत पाटील और कुमार ने बखूबी निभाया। इन दोनों गार्ड बबलू कुमार ने बखूबी निभाया। इन दोनों के तालमेल से कुर्ला स्टेशन पर स्टाफ अलर्ट हो गया और वक्त रहते घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहंचाया जा सका। भविष्य में भी इस तरह का काम स्टाफ करता रहे, इसलिए चालक दल को जल्द सम्मानित किया जाएगा।
र गार्ड की सतर्कता से बची व्यक्ति की जान
• S. K. Singh