मुंबईः समाज और परोपकार में सबसे आगे रहने वाला सिख समाज कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है। एहतियात के तौर पर बाहर से आने वाले मुसाफिरों और मरीजों फिलहाल गुरुद्वारों में प्रवेश पर रोक ताकि किसी भी तरह का संक्रमण का कोई खतरा नहीं हो। दादर के श्री गुरु सिंघ सभा गुरुद्वारा तरफ से बाहर से टाटा अस्पताल में मरीजों और उनके परिजन के रहने की व्यवस्था की जाती है, लेकिन वर्तमान में हालात को देखते हुए नए मुसाफिरों और मरीजों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सभा महासचिव मनमोहन सिंह रत्ती ने कहा'कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उससे बचाव ही सबसे अहम अस्त्र है। इसीलिए कोशिश है कि बहुत ही जरूरी होने पर नए लोगों को प्रवेश दिया जाए।'
गुरुद्वारों में लगाई गई नए मुसाफिरों पर रोक