इस संडे 'जनता कप!' की अपील

पीएम ने कहा, रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे तक घरों में ही रहें, जरूरी न हो तो बाहर न निकलें



रविवार शाम 5 बजे घर के दरवाजों, खिड़की-बालकनी पर 5 मिनट खड़े होकर उनका आभार जताएं, जो इस विपरीत स्थिति में भी दूसरों की सेवा कर रहे हैं।


कोरोना की महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च यानी रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक देशवासियों से जनता कयूं का पालन करने की अपील कीपीएम ने जनता कर्ण्य का मतलब भी समझाया। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी नागरिक घरों से बाहर मत निकले, न सड़क पर जाए, न मोहल्ले में जमा हो। पीएम ने देशभर के स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया कि वह रविवार की सुबह 5 बजे सायरन की आवाज के जरिए लोगों को इसका ध्यान दिलाएं। राज्य सरकारों से आग्रह है कि वे इसका पालन कराने की अगुआई करें। मोदी गुरुवार रात देशवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह माना कि जो जरूरी काम से जुड़े हैं, उन्हें तो बाहर निकलना ही पड़ेगा। लेकिन उन्होंने अपील की कि जितना संभव हो घरों से निकलने से बचें। कुछ हफ्ते हमें भीड़ में जाने से बचना होगा। उन्होंने 60 से 65 साल के लोगों से तो घर के भीतर ही रहने की अपील की।