मुंबई : शहर में कोरोना वायरस महामारी का रूप न ले पाए, इसके लिए बीएमसी विशेष एहतियात बरत रही हैवीएमसी मुंबई में प्रतिदिन 1,200 से 1,300 सोसायटियों की जांच कर रही हैबीएमसी कोरोना वायरस प्रोटोकॉल ऑफिसर डॉ. दक्षा शाह ने बताया कि मुंबई में कोरोना का मामला सामने आने के बाद से बीएमसी ने सोसायटियों की जांच शुरू कर दी है। पहले उन सोसायटियों को चेक किया गयाजिनमें लोग विदेश यात्रा से लौटे थेउन सोसायटियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिन सोसायटियों के मरीज कस्तूरवा अस्पताल में भर्ती हैं। इस तरह मुंबई में करीब 20 हजार सोसायटियों की जांच हो चुकी हैउन्होंने कहा कि बीएमसी कर्मचारी लोगों के घरों में जाकर व्यक्तिगत रुप से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
डॉ. शाह ने बताया कि मुंबई के सभी 24 वॉर्ड में सोसायटियों और घरों जांच के लिए बीएमसी ने मेडिकल ऑफिसर की 667 टीमों का गठन किया है। ये टीमें पूरे महानगर में लोगों के बीच कोरोना को लेकर जागरूकता फैला रही हैंसाथ ही जगह-जगह पोस्टर लगा कर लोगों को जागरूक कर रही हैं। इन टीमों ने 14 मार्च तक 2,912 सोसायटियों दौरा किया था, जहां के लोगों ने विदेश यात्राएं की थीं। इस दौरान, 35 हजार घरों का दौरा कर लोगों से पूछताछ कर सतर्क रहने की सलाह दी गई थी। उन्होंने बताया कि बीएमसी ने कीटनाशक विभाग की 172 टीमें बनाई हैं, जो जगह-जगह कीटनाशक का छिड़काव और फॉगिंग कर रही हैं।