धारावी मेंं दाे नये कोरोनो पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, नौ लोग संक्रमित

मुंबई के धारावी में दो और नये मामले आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या बढ़कर नौ हो गयी है। दो नये मामलों में एक व्‍यक्ति मुकुंद नगर और दूसरा धनवाड़ा चॉल का रहने वाला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्य में कोरोना सं‍क्रमितों की संख्‍या 1018 तक पहुंच चुकी है जिसमें से 64 लोगों की मौत हो चुकी है।  मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्‍यक्तियों का बुधवार को सुबह कोरोना परीक्षण करवाया गया था और रिपोर्ट में दोनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये। मुकुंद नगर इलाके में रहने वाले शख्‍स की उम्र 25 वर्ष है जबकि धनवाड़ा निवासी 35 वर्ष का है।


मुकुंद नगर में रहने वाला शख्‍स एक 49 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था। ये संक्रमित व्‍यक्ति कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और इसके बाद इसे क्‍वारंटाइन में भेज दिया गया था। वहीं धनवाड़ा चॉल निवासी शख्‍स के बारे में अभी ट्रेसिंग चल रही है फिलहाल दोनों इलाकों को सील कर दिया गया है।